Sidhu Moosewala Funeral से पहले Body Antim Darshan Viral, House में पार्थिव शरीर WATCH VIDEO|Boldsky

2022-05-31 299

Mansa: The last rites of Punjabi singer Sidhu Moosewala will be held today at 12 noon. The post-mortem of Musewala's body was done on Monday. A team of five doctors conducted the post-mortem. According to the report, Musewala was hit in the head, legs, chest and abdomen. 24 bullet marks have been found in the body. It is suspected that he died of bullet injuries in his left lung and liver. It has been told that due to the bullet, a lot of blood was shed and he died. Information about the funeral has been given on his Instagram account. Watch Video and Know Sidhu Moosewala Funeral Body Antim Darshan Viral..

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे होगा। सोमवार को मूसेवाला की बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया। पांच डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला के सिर, पैर, छाती और पेट में गोलियां लगी थी। शरीर में गोलियों के 24 निशान मिले हैं। उनके बाएं फेफड़े और लीवर में गोली लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि यहां गोली लगने से काफी खून बहा और उनकी मौत हो गई। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई है। वीडियो में देखें सिद्धू मूसेवाला पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन पूरा वीडियो..

#SidhuMoosewalaBodyAntimDarshan

Videos similaires